ननकट्ठी- नवरात्रि पर्व पर भक्ति भाव की अनूठी छटा शीतला मंदिर और मां चंडी मंदिर में देखने को मिल रही हैं। शीतला मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा 48 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए, जिनमें 21 फुलवारी और 27 अखंड ज्योतियां शामिल हैं।

वहीं, मां चंडी मंदिर में भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा हैं। यहां कुल 16 ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए, जिनमें 15 फुलवारी और 1 अखंड ज्योति शामिल हैं। दोनों मंदिरों में संगीतमय आरती, भजन-कीर्तन के साथ वातावरण भक्तिमय बना हुआ हैं।
जय शीतला सेवा समिति के सदस्य- रामनाथ ढीमर (पण्डा) जनक पटेल, पुनीत धनकर, मनाराम धनकर, समय लाल निषाद, प्रहलाद धनकर, भागीरथी साहु, शत्रुघ्न निषाद, चेलाराम धनकर, झड़ी राम निषाद, रघुबीर धनकर, संतोष धीवर, चौन सिंह, राजकुमार विश्वकर्मा और समारू पटेल पूरे समर्पण और निष्ठा से व्यवस्थाओं में जुटे हुए है।
मां चंडिका नवरात्र समिति के धन्नू धनकर (पण्डा) सालिकराम निषाद, हितेश कुमार, भाग्यवान, योगेश, सुरेश सेन, बिरेंद्र यादव, बलदाउ सोनवानी, एशुराम पटेल, डालेश्वर साहू, संतोष धनकर, रवि वर्मा, लोकेश राजपूत, विष्णु निर्मलकर, अनुराग यादव, दीपक निषाद, गगनदीप, मुक्तानंद निषाद, उमेश सोनवानी, ओमकार धनकर, टिंकू धनकर सहित समस्त सदस्य गण माता की सेवा कर रहें हैं।










