बारिश से सड़क की हालत बदतर, मरीज और ग्रामीण परेशान — प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग

अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कचांदुर में स्थित सीएम मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल तक पहुंचने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों बेहद खराब स्थिति में है। लगातार दो दिनों की हल्की बारिश ने कच्ची सड़क को कीचड़ और गड्ढों में बदल दिया है। गड्ढों में पानी भरने से आने-जाने वाले लोगों, खासकर दूर-दराज के मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग 750 बिस्तरों वाले हॉस्पिटल तक पहुंचने का सबसे महत्वपूर्ण रास्ता है। कचांदुर, ढौर, करंजा भिलाई सहित आसपास के गांवों के साथ-साथ दूर-दराज से भी लोग यहां इलाज कराने आते हैं। प्रतिदिन हजारों लोग सुबह से लेकर देर रात तक अस्पताल आते-जाते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और श्रमिक वर्ग शामिल हैं।
हॉस्पिटल तक दो मुख्य मार्ग हैं — एक कचांदुर मार्ग से और दूसरा भिलाई नगर निगम क्षेत्र के कुरूद मार्ग से। हालांकि कुरूद मार्ग पर डामरीकरण हुआ है, फिर भी जगह-जगह सड़क उखड़ चुकी है और गड्ढों से पट चुकी है। दोनों मार्गों पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की भारी आवाजाही होने से सड़क की स्थिति और खराब हो गई है।
गांववासियों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से तुरंत सड़कों की मरम्मत और डामरीकरण कार्य शुरू करने की मांग की है, ताकि स्वास्थ्य संस्थान तक आने-जाने वाले सभी मरीजों और नागरिकों को राहत मिल सके।











