विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छता का संकल्प, अतिथियों संग मनाया नवरात्रि नेवता भोज
ननकट्ठी।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला ननकट्ठी में विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगोलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। ‘स्वच्छता अपनाओ, देश को सुंदर बनाओ’, ‘कचरा डिब्बे में डालो, गांव-शहर को चमकाओ’ जैसे नारे रंग-बिरंगी रंगोली के माध्यम से प्रस्तुत किए गए।

कक्षा पाँचवी की छात्रा रूपाली निषाद, भूमि निषाद ने गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग डिब्बों में डालने हेतु प्रेरित किया। वहीं विजया ठाकुर, तृप्ति साहू, किशन साहू ने झाड़ू से पत्तों व अन्य कचरे की सफाई कर उसे डस्टबिन में डालने का संदेश दिया।
तेजल निषाद, टोकेश्वरी यादव, वंशिका यदु, भुनेश्वरी कुंभकार, हर्षिता निषाद, झरना निषाद ने रंगोली में तिरंगा का चित्र बनाकर स्वच्छता व देशभक्ति को जोड़कर प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती सुशील साहू ने कहा कि— “रंगोली बनाने का उद्देश्य केवल सजावट नहीं बल्कि समाज को जागरूक करना है ताकि हर नागरिक स्वच्छता अभियान में भागीदार बने।”
इस अवसर पर पूर्व सरपंच केशर गौर, पूर्व उपसरपंच बलराम साहू, नरसिंग धनकर,
प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक अमिताभ तिवारी, शिक्षकगण अंजू अली, नगीना खुटेल, रजिन्दर कौर, केश किशोर गेडाम, ए. वेंकटेश्वरी,
पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती विद्या डहाके, शिक्षिकाएँ पार्वती श्रीवास्तव, पूनम परिहार, माया सिन्हा तथा ग्रामीण सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
नवरात्रि पर्व के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ननकट्ठी की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती वर्षा देवांगन एवं समस्त स्टाफ द्वारा बच्चों को खीर, हलुआ व पूरी का नेवता भोज कराया गया।
इस दौरान विद्यालय में नई पानी टंकी, मोटर पंप व हैंडवॉश सुविधा का शुभारंभ सरपंच श्रीमती सुशील साहू द्वारा किया गया। पूर्व में असामाजिक तत्वों द्वारा सिंटेक्स टंकी तोड़े जाने से बालिकाओं और विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसका अब समाधान हो गया है।











