Friday, November 14, 2025
https://nbnews.co.in/wp-content/uploads/2025/09/patti-scaled.png
Homeशिक्षाकन्या पूजन और न्योता भोज से खिला बच्चों का चेहरा

कन्या पूजन और न्योता भोज से खिला बच्चों का चेहरा

श्रृंगार सामग्री भेंट कर बालिकाओं का किया सम्मान, बच्चों ने आनंदित होकर लिया प्रसाद   

ननकट्ठी- धमधा विकासखंड संकुल पथरिया अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पोटिया में नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मिलकर कन्या पूजन किया और बालिकाओं को श्रृंगार सामग्री भेंट की।

नवरात्रि पर्व के महत्व को रेखांकित करते हुए बालिकाओं को देवी स्वरूप मानकर पूजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में न्योता भोज का भी आयोजन हुआ। बच्चों को स्वादिष्ट खीर और पूड़ी परोसी गई, जिससे विद्यालय का वातावरण उल्लास और आनंद से भर उठा। बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डॉ. पूजा शर्मा, मेडिकल ऑफिसर उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने करकमलों से बच्चों को भोजन परोस कर उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधान पाठक श्रीमती संतोषी निषाद ने न्योता भोज एवं कन्या पूजन के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल बच्चों को हमारी परंपरा से जोड़ते हैं, बल्कि उन्हें सामाजिक और आध्यात्मिक मूल्यों का भी विकास करते हैं।

आयोजन की सफलता में विद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा। शिक्षिकाओं में श्रीमती लिलेश्वरी खरे, श्रीमती प्रीति गेंद्रे, श्रीमती संध्या परगनिहा, श्रीमती प्रतिमा दुबे तथा श्रीमती सरस्वती गालव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सौहार्दपूर्ण और भव्य बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

नवरात्रि पर्व के इस आयोजन ने विद्यालय परिसर में भक्तिमय माहौल बना दिया। बच्चों के मन में यह संदेश गूंजा कि कन्या पूजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि नारी शक्ति का सम्मान और समाज में उनके महत्व को स्वीकार करने का प्रतीक है।

image 21
image 23
image 24
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!