अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोडिया में अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सवाड़ा के मुख्य अतिथ्य एवं नगर पालिका अहिवारा अध्यक्ष नटवर ताम्रकार की अध्यक्षता में शासकीय पशु चिकित्सालय भवन, महिला सशक्तिकरण भवन, भारत भवन, आश्रित ग्राम डोंगरिया में आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण, मंडी बोर्ड मद से (19.90 लाख लागत) से 09 नग व्यावसायिक परिसर निर्माण, शासकीय स्वास्थ्य केंद्र भवन, मंडी बोर्ड मद से सामुदायिक भवन निर्माण, डोंगरिया (मंडी बोर्ड मद 10 लाख लागत) से गुरु घासीदास मंदिर के पास सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, पालिका अध्यक्ष अहिवारा नटवर ताम्रकार, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, अहिवारा नगर पालिका सभापति अनुज साहू, मंडल अध्यक्ष अहिवारा लीमन साहू, मंडल अध्यक्ष जेवरा सिरसा जितेंद्र यादव, अहिवारा महामंत्री राजा शर्मा,भाजपा कार्यकर्ता पवन जैन, ग्राम बोडेगांव सरपंच प्रतिभा देवांगन, ग्राम रवेलीडीह सरपंच सुनीता दुबे ग्राम कोडिया सरपंच झूमुख साहू सहित स्थानीय ग्रामीण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक महोदय के द्वारा वार्ड 16 में 10 लाख रुपए की राशि से सीसी रोड निर्माण, वार्ड एक में 05 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, 10 लाख रुपए की लागत से कुर्मी भवन निर्माण, 30 लाख रुपए की लागत से महतारी सदन एवं 20 लख रुपए की लागत से डोमसेड निर्माण किए जाने की घोषणा की गई। साथ ही वर्तमान राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए स्थानीय नागरिकों को अस्वस्थ किया कि विकास कार्यों के लिए पैसों की कभी कमी नहीं होगी।
Leave a Reply